Friday, 24 January 2014

PDF फाइलों को आपस में जोड़ें

       

 ilovepdf

कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास दो तीन ऐसी पीडीएफ फाइलें होती हैं जिन्हें हम अलग अलग नहीं परंतु एक साथ रखना चाहते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए हमने दो तीन कम्पनियों से उनके प्रोडक्ट कैटेलोग मंगवाए हों तो उन्हें अलग अलग रखने की बजाय यदि एक ही फाइल के रूप में रख लिया जाए तो बाद में खोजने मे आसानी रहती है.

उसी तरह से कभी कभी किसी बड़ी पीडीएफ फाइल के अमुक पन्ने ही हमारे लिए काम के होते हैं और तब ईच्छा होती है कि क्यों ना उतने पन्ने अलग से संग्रहित कर लिए जाएँ. इसके लिए पीडीएफ फाइल को तोड़ना पड़ सकता है. लेकिन ऐसा हो कैसे?

इसके लिए आप इस साइट की मदद ले सकते हैं. आपको कई पीडीएफ फाइलों को जोड़कर एक बड़ी पीडीएफ फाइल बनाने अथवा किसी बड़ी पीडीएफ फाइल को छोटे छोटे हिस्सों में बाँटने की सुविधा प्रदान करती है. 

हाँ लेकिन यह साइट 8 एमबी से बड़ी फाइल नहीं बनाती, तो यह ध्यान में रखना पड़ता है. दूसरी बात यह है कि पीडीएफ बनने के बाद उसकी डाउनलोड लिंक भी केवल 15 मिनट तक ही उपलब्ध रहती है. इसलिए पीडीएफ बनाने के बाद तुरंत डाउनलोड करना ना भूलें.

No comments:

Post a Comment