Sunday, 26 January 2014

मोबाइल का ओनलाइन परीक्षण





जब हम कार का टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं तो मोबाइल का क्यों नहीं? अब आप अपने लिए नया मोबाइल खरीदने से पहले उसका टेस्ट ले सकते हैं, वह भी बिना कोई शुल्क चुकाए. 



इस काम में आपकी मदद करेगी यह साइट. आपको बस इतना करना है कि इस साइट पर जाकर अपना मनपसंद मोबाइल फोन [सिमित विकल्प] चुनना है और उसका परीक्षण करना है. यहाँ सम्पूर्ण वर्चुअल इंटरएक्टिविटी उपलब्ध है, यानी कि जैसा मोबाइल फोन होगा बिल्कुल वैसा ही स्क्रीन पर दिखाई देता है. आप उसके बटन, स्क्रीन, अप्लिकेशन, सेवा, सामग्री आदि सभी चीजों का परीक्षण कर पाते हैं. 

इसके अलावा यहाँ अन्य प्रयोक्ताओं की समीक्षाएँ, लगभग सभी फोनों की सम्पूर्ण जानकारी, फीचर आदि प्रकाशित किए गए हैं. 

तो फिर अब मोबाइल फोन खरीदने से पहले मित्रों की सलाह क्या लेना, आप स्वयं अपने मोबाइल फोन का परीक्षण कीजिए.


No comments:

Post a Comment