Friday, 24 January 2014

अपने ब्लॉग का लोगो बनाये


अगर आप अपने ब्लॉग को दुसरो तक पहुचाना चाहते हो तो आज मैं आपको वो तरीका बता रहा हू जिसे करके आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाईट के लिए लोगो बना सकते हो मेने भी अपने ब्लॉग का लोगो बनाया है जिसे आप अपने ब्लॉग में भी लगा सकते है अगर आपको भी अपने ब्लॉग के लिए लोगो बनाना है तो सबसे पहले आप  इस साईट पर जाकर अपनी मनपसन्द का टेम्पलेट लेकर लोगो को फोटो के रूप में अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले
जब आपका लोगो डाउनलोड हो जाये तो इस इमेज होस्टिंग साईट पर जाकर अपने लोगो को अपलोड कर दे अपलोड करने के बाद उस इमेज का URL कॉपी कर ले अब मैं आपको निचे जो HTML कोड दे रहा हू उसमे अपने ब्लॉग का पता और लोगो का URL पेस्ट कर के HTML कोड अपने ब्लॉग के साइड बार में लगा दे

<a href="यहाँ अपने ब्लॉग का पता डाले" target="_blank"><img alt="Computer Duniya" width="160"   border="0" height="60"   src=" यहाँ अपने लोगो का URL डाले " /></a> 
ये वो HTML कोड  है जिसमे आपको अपने ब्लॉग का पता और इमेज का URL डाल कर अपने ब्लॉग के साईट बार में लगा सकते है अगर आप मेरे ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग में लगाना चाहते हो में निचे HTML कोड दे रहा हू जिसे आप अपने ब्लॉग में लगा सकते है

Computer Duniya

अपने ब्लॉग का लोगो मेने फोटोशॉप से बनाया है अगर आपको अपने ब्लॉग का लोगो बनाने में कोई परशानी आ रही हो तो मुझे बताये मैं आपको आपके ब्लॉग का लोगो बना कर मेल करूँगा


No comments:

Post a Comment