Friday, 24 January 2014

अब खुलेगा आपके लिए ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का पिटारा



मेरी पिछली पोस्ट में एक ऐसे सोफ्टवेयर को लेकर काफी कमेन्ट हुई है जिसके लिंक हजारो की संख्या में पहले से ही नेट पर मोजूद है आप यहाँ क्लीक कर के देखे वो सब कमेन्ट ये सब तो ब्लॉगकिंग में चलता रहता है मुझे नहीं पता था की मेरे एक छोटे से सोफ्टवेयर पर इतनी कमेन्ट हो जाएगी जेसा कि योगन्द्र पाल जी ने बोला है जो की सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वो आपको इस साल के अंत तक एक से बढकर एक ओपन सोर्स सोफ्टवेयर देंगे उन्होंने अपनी कमेन्ट के साथ एक लिंक दिया है जिसे ज्वाइन करके आपको उनकी  साहयता से एक से बढकर एक सोफ्टवेयर कि जानकारी मिलेगी तो देर किस बात की यहाँ क्लीक कर के आप भी उनके यू टुब विडियो को ज्वाइन करे और ओपन सोर्स सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना सीखे वो भी हिंदी में
योगेन्द्र जी के और भी ब्लॉग है जिन पर जाकर आपको बहुत ही कम की जानकारी मिलेगी निचे मैं सब के लिंक दे रहा हु आप बस क्लीक करे और उनके ब्लॉग पर पहुचे
योगेन्द्र पाल की सूचना प्रौद्योगिकी डायरी 
आज की पोस्ट योगन्द्र जी के नाम मुझे उम्मीद है आप सब को उनके ब्लॉग पर एक से बढकर एक जानकारी मिलेगी 

No comments:

Post a Comment