अंतरिक्ष की सैर करना हर किसी के लिए सम्भव नहीं है [कम से कम फिलहाल] लेकिन आप अपनी तस्वीर को अंतरिक्ष में जरूर भेज सकते हैं.
अमरीकी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था नासा ने एक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत लोग अपने तस्वीर को अंतरिक्ष में भेज सकते हैं. नासा इन तस्वीरों को अपने दो स्पेश शटल कार्यक्रमों के दौरान ले जाएगा.
नासा का डिस्कवरी अभियान सितम्बर में होना है और एंडेवर की अंतिम उड़ान नवम्बर को होनी तय हुई है. नासा इन दोनों अभियानो में लोगों की तस्वीरें साथ लेकर जाने का मन बना चुका है.
इसके लिए आपको इस वेब पते - http://faceinspace.nasa.gov/Registration.aspx - पर जाकर अपनी तस्वीर अपलोड करनी होगी. आप यह भी चुन सकते हैं कि आप दोनों में से कौन से अभियान के द्वारा अपनी तस्वीर भेजना चाहेंगे. आप चाहें तो अपनी तस्वीर की बजाय मात्र अपना नाम भी भेज सकते हैं. अभियान की उडान के बाद तस्वीर भेजने वाले सभी लोगों को नासा की तरफ से प्रमाणपत्र मिलेगा.
नासा ने इस साइट पर एक नक्शा लगाया है जिससे पता चलता है कि अब तक कहाँ कहाँ से लोगों ने अपनी तस्वीरें भेजी है

No comments:
Post a Comment