Friday, 24 January 2014

पीडीएफ या डॉक्यूमेंट फाइलें ढुंढ़ने की एक से बढकर एक साईट

सर्च इंजन सुनते ही जो नाम सबसे पहले दिमाग में आता है वह होता है गूगल परंतु कुछ और सर्च इंजिन है जो वाकई में उपयोगी है और बहुत कम लोग इनके बारे मे जानते है। ऐसे अधिकतर सर्च इंजिन विषय आधारित होते है। इस पोस्ट मे प्रस्तुत है ऐसे सर्च इंजिन जो पीडीएफ या डॉक्यूमेंट फाइलें ढुंढ़ने में आपकी मदद करते है।

१.पीडीएफ सर्चर पीडीएफ और ईबुक की खोज करता है, ये पीडीएफ फाइलें आप मुफ्त डाउनलोड कर सकते है।


.पीडीएफ सर्च इंजिन ना केवल साइटों बल्कि फोरम तथा मैसेज बोर्ड में रखी गई पीडीएफ फाइलें ढुंढता है

३. brupt गूगल के ही कस्टम सर्च इंजिन पर आधारित है और गूगल के फाइल टाइप पैरामीटर का उपयोग की जानकारियों को वर्गीकृत पर पन्नों पर दिखाता है।

४. (docjax.com) डॉकजैक्स ना केवल विभिन्न डॉक्यूमेंट और ईबुक की खोज करता है बल्कि उनका प्रिव्यू भी दिखाता है और इन्हे मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है

निचे कुछ और वेब साइटे है जिस पर आपको आपकी पसंद की बुक मिल जाएगी
(www.ebook3000.com)

(free-ebook-download-links.blogspot.com)

(www.ebooks-space.com/)

(www.e-booksdirectory.com)

(books-pdf.blogspot.com)

(www.ebooksdownloadfree.com)

(www.martview.com/what_is_mart_view.php)

(www.snipfiles.com)



No comments:

Post a Comment