Friday, 24 January 2014

आ गया भाई आ गया भारत का पहला वेब ब्राउज़र एपिक आ गया

पहला भारतीय वेब ब्राउज़र ‘एपिक‘ लॉन्च हो गया. इसके रचनाकार के अनुसार ये आपके कंप्यूटर को वाइरस मुक्त करने में सक्षम है, साथ ही यह आपके स्टॉक पोर्टफोलियो को भी 12 भारतीय भाषाओँ में ट्रेक कर सकता है.

इस ब्राउज़र की एक अनूठी विशेषता यह है कि यह एक इनबिल्ट एंटीवायरस के साथ आता है और यह 12 भारतीय भाषाओँ का समर्थन करता है. एपिक मोज़िला पर निर्मित है. इसे इसकी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है

No comments:

Post a Comment