Saturday, 25 January 2014

GIF फाइल बनाने का सोफ्टवेयर

अक्सर आपने बहुत सी ऐसी फोटो को देखा होगा जिनके एक एक करके रूप बदलते रहते है जेसा आप मेरी वेबसाईट में भी देख रहे होंगे ऊपर 3 अलग अलग बच्चो के फोटो बदल रहे है अपने आप ही ये फाइल एक GIF फाइल होती है आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु
जिससे आप किसी भी फोटो को एक नए रूप में बना सकते हो ये एक प्रोटेबल सोफ्टवेयर है इसे इंस्टोल करने की भी जरूरत नहीं है इसे खोलकर आपको जितनी भी फोटो सलेक्ट करनी है उन्हें सलेक्ट करे और अपनी मर्जी के हिसाब से उसे सेट कर के उसे सेव कर दे और उसे खोल कर देखे एक ही फोटो के अन्दर तीन चार फोटो आती हुई दिखाई देगी जैसी मेरी वेबसाईट में आप देख रहे हो अगर आप भी ऐसी ही फोटो बनाना कहते है तो यहाँ क्लीक कर के उस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करे जो आपकी फोटो को बिलकुल वेसे ही बना देगा जैसे आप ऊपर मेरी वेबसाईट के लोगो में देख रहे हो 

No comments:

Post a Comment