Sunday, 26 January 2014

बहुत ही काम की जानकारी जो आपके बहुत काम आयेगी

दोस्तों आज सुबह सुबह मुझे बहुत ही काम की जानकारी मिली है आज में आपको वो ही जानकारी बताता हू हो सकता है वो आपके भी बहुत काम आये

दोस्तों आज जो trick मैं आपको बताने जा रहा हूँ इससे आपको काफी मदद मिलेगी उन लोगो को पकड़ने या track करने में 

डिलीट हो गयी फ़ाइल को वापिस लाये इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर से

कभी कभी आपकी गलती से या किसी कारण से आपके कंप्यूटर या मेमोरी कार्ड से आपकी फाइल्स डिलीट हो हो जाती है या पूरा ड्राइव फॉर्मेट हो जाता है तो आप घबरा जाते होंगे की आपका डाटा वापिस केसे आएगा

मोबाइल का ओनलाइन परीक्षण





जब हम कार का टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं तो मोबाइल का क्यों नहीं? अब आप अपने लिए नया मोबाइल खरीदने से पहले उसका टेस्ट ले सकते हैं, वह भी बिना कोई शुल्क चुकाए. 

उपयोगी वेबसाइट

अपने घर या ऑफिस की डिजाइनिंग करना बहुत आसान नहीं होता। होमस्टाइलर एक ऐसी वेबसाइट है, जो उन लोगों को जरूर पसंद आएगी जो अपने निजी स्थल को डिजाइन करना पसंद करते हैं पर या तो उनमें उसके लिए विशेषज्ञता नहीं होती या फिर महंगे इंटीरियर डेकोरेटर की सेवाएं लेने से बचना चाहते हैं।

कुंभ मेले पर नई वेबसाइट

दुनिया के सबसे बड़े महोत्‍सव कुंभ मेले में शामिल होने से पहले आप उससे संबंधित तमाम जानकारियां हांसिल कर सकते हैं। बस जरूरत है एक क्लिक की। जी हां इंटरनेट पर कुंभ मेले से जुड़ी जानकारियां उपलबध कराने के लिए स्‍टूडियोरामा इंडिया लिमिटेड ने एक वेबसाइट 'कल्‍पवासी डॉट कॉम' लॉन्‍च की है। 

ब्रॉडबेन्‍ड का लाईव मीटर




क्‍या आपको भी हर समय यह डर लगा रहता है कि मेरे ब्रॉडबेन्‍ड कनेक्‍शन की फ्री सीमा कहीं समाप्‍त होने वाली तो नहीं है ।


एक और भारतीय साईट

दोस्तों आज में आपको एक और भारतीय साईट पर लेकर चलता हू जहा आपको बहुत कुछ मिलेगा इस साईट के कुछ लिंक में निचे दे रहा हू आप भी जाये इस साईट पर और मुझे बताये केसी लगी आपको ये साईट 

वर्चुयल मेमोरी के एरर को दूर करने का तरीका


कभी कभी जब आप अपने कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने लगते हो तो उसमे वर्चुयल मेमोरी कम का एरर आने लगता है और आपका कंप्यूटर काम करना बंद कर देता है आज मैं आपको वो तरीका बताता हू

जाने अपनी नेट की स्पीड के साथ और भी बहुत कुछ


क्या आपको पता है आपके नेट की स्पीड कितनी है जब कोई MP3 फाइल या कोई सोफ्टवेयर या कोई मूवी आप डाउनलोड करते है तो उसे कितना टाइम लगेगा डाउनलोड होने में

Google Chrome को पासवर्ड डाल कर ताला लगाये

अगर आप इंटरनेट चलाने के लिए Google Chrome का इस्तेमाल करते हो और ये चाहते हो कि कोई आपकी मर्जी के बिना नेट का इस्तेमाल नहीं करे तो इसके लिए मैं आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हू जिससे आप अपने Google Chrome को पासवर्ड डाल कर ताला लगा सकते है Google Chrome में पासवर्ड लगाने के लिए आपको यहाँ जाकर सिंपल सेटअप पास्वोर्ड अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना होगा

कुछ खाश वालपेपर

कुछ खाश वालपेपर आपके लिए जो आपके कंप्यूटर की शोभा बढाएंगे इन वालपेपर को अपने कंप्यूटर में सेव करने के लिए किसी भी वालपेपर के ऊपर क्लीक करे जब वो बड़ा हो जाये तो उसे माउश से पकडकर किसी भी फोल्डर में डाल ने 



भगवान की प्रतिज्ञा और श्री नीलकण्ठ महादेव जी के दर्शन

दोस्तों आज sunday का दिन है तो सोच रहा हू आपको नीलकण्ठ महादेव जी के दर्शन करा दू जहा आप लोग गए तो होंगे पर ठीक से नीलकण्ठ महादेव जी के दर्शन नहीं कर पाए होंगे आज में आपको नीलकण्ठ महादेव जी के दर्शन करवाऊंगा आज में अपने ब्लॉग पर नीलकण्ठ महादेव जी के ऐसे फोटो दे रहा हू जो आपको कभी नहीं मिलेंगे आप इन फोटो को अपने मंदिर में भी लगा सकते है
 एक नजर यहाँ पर भी डाले 
अलादीन के चिराग वाला चिन्न हुक्म करो मेरे आका

अपनी पसन्द के गेम्स खेले

गेम्स खेलने का मन हे तो मै आपको ऐसी साइड के बारे मे बता रहा हु जहा आप अपनी पसन्द के गेम्स खेल सकते है आइये इस साइड पर और खेले अपने मनपसन्द गेम्स




इस साइड पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

Need for speed most wanted डाउनलोड करे



इस हफ्ते का गेम है Need for speed most wanted ये नया गेम है need for speed के नाम से आप पहले भी गेम खेल चुके होंगे पर Need for speed most wanted गेम की बात ही कुछ और हँ ये आपको खेलने के बाद ही पता चलेगा इस गेम का साइज २ जीबी है तो देर किस बात की गेम डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 

बिना क्वालिटी ख़राब करे MP3 फाइल को छोटा करे




दोस्तों पिछली पोस्ट में मेने आपको MP3 फाइल को छोटा करना बताया था पर मुझे रविशंकर जी ने कहा ऐसा करने से गाने की क्वालिटी ख़राब हो जाती है उन्होंने सही बात बोली उन्होंने मुझे दो फॉर्मेट बताये है

एक मजेदार ट्रिक



जब भी पीसी पर इंटरनेट ओपन करते हैं तो पहले 10 -15 मिनट में ओरकुट,याहू,ब्लागस्पाट(BLOGGER) को खोलने में लगता है और जो अब मैं बताने जा रह हूँ वो बहुत ही समय का बचत करेगा और बिना सर्फिंग के ओपन हो जायेगा कई बार तो हम अपनी आईडी खोले रखते हैं

घर बैठे करे विडियो मिक्सिंग


जब भी आप अपने हैंडीकेम, डिजिटल केमरे या अपने मोबाइल से कोई विडियो बनाते होंगे तो आपका मन उसको एडिट करके बनाने का करता होगा ताकि उसमे आपकी पसंद के गाने या कोई और सीन आ सके आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लाया हु यह एक फ्री का सोफटवेयर है

सुपर फ़ास्ट कनर्वटर और विडियो कटर डाउनलोड करे

जमाना जिस तेजी से बदल रहा उसी तेजी से बदल रहा है विडियो फोर्मेट। आपने देखा होगा जो भी आप नेट से ओरिजनल मूवी डाउनलोड करते हो तो वो हाई क्वालटी होने के साथ साथ MKV फोर्मेट में होती है। ये एक ऐसा फोर्मेट है, जो पुराने पीसी पर विडियो को प्ले करने पर विडियो को अटका अटका कर चलाता है।

Blu-ray Converter के द्वारा हाई क्वालटी में बने वीडियो को देखे बिना अटके हुए


वेसे आपने मेरे ब्लॉग से पहले भी विडियो को कन्वर्ट करने वाले सोफ्टवेयर डाउनलोड करे होंगे लेकिन आज मै आपके लिए ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जो आपके हाई क्वालटी के विडियो को भी कन्वर्ट करके का भी ओप्संश देता है

इस छोटी सी ट्रिक और टूल से वायरस की वजह से हिडन हुई फाइल को वापिस लाये

अक्सर आप लोगो के बिच ऐसी ट्रिक लाता हु जो आप लोगो के बहुत काम आ सकती है। आज भी एक ऐसी ट्रिक आप लोगो के बिच ला रहा हु, जिसकी जरूरत शायद आज के टाइम में हर किसी को है।

यूट्यूब ने लॉंच किया वीडियो एडिटर

क्या आप कुछ वीडियो को जोड़कर एक बडा वीडियो तैयार करना चाहते हैं, या अपने वीडियो में काट छांट करना चाहते हैं? तो अब आपको कोई प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सोफ्टवेर इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पडेगी क्योंकि यूट्यूब ने एक ओनलाइन वीडियो एडिटर लॉंच किया है.

System restore करके अपनी विंडो की हर परेशानी को दूर करे

कंप्यूटर पर काम करते करते कुछ न कुछ परेशानी आ ही जाती है। वायरस की वजह से या फिर किसी और वजह से इन परेशानियों को दूर करने के लिए अक्सर लोग अपने सिस्टम को फोर्मेट कर देते है। लेकिन जैसा मैं पहले भी बता चूका हु की हर समस्या का समाधान फोर्मेट करना नहीं होता। बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसे करने के बाद आप अपने सिस्टम को पहले जेसा कर सकते है। एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में आपको आज की पोस्ट के जरिये बता रहा हु की आप बिना फोर्मेट करे अपनी विंडो की समस्या को केसे दूर कर सकते हो।

26 जनवरी की हार्दिक शुभकामना

आप सभी को मेरी और से 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामना चलते चलते एक देशभक्ति गाना आप सभी के लिए

Saturday, 25 January 2014

अजीबो गरीब फोटो

आपने मेरी पिछली पोस्ट में भी अजीबो गरीब फोटो देखे थे आज भी मैं आपके लिए बहुत ही अजीब फोटो लाया हु जिन्हें शायद ही आपने कभी देखा होगा


अजीबो गरीब फोटो और घड़ी

आपने मेरी पिछली पोस्ट में भी अजीबो गरीब फोटो देखे थे आज भी मैं आपके लिए बहुत ही अजीब फोटो लाया हु जिन्हें शायद ही आपने कभी देखा होगा और आपको एक ऐसी घड़ी दिखाता हु जेसी शायद आपने कभी नहीं देखी होगी अगर यकीन न हो तो यहाँ क्लीक करके उस घड़ी को देखे 


कुछ बोलती हुई तस्वीरे

आपने मेरी पिछली पोस्ट में भी अजीबो गरीब फोटो देखे थे आज भी मैं आपके लिए बहुत ही अजीब फोटो लाया हु जिन्हें शायद ही आपने कभी देखा होगा तो बस निचे फोटो देखते जाइए और मह्सुश करते जाये इन फोटो की हलचल को क्युकी कुछ तस्वीरे बोलती है 


हाथो की उंगलियों पर बने चित्र

आपने मेरी पिछली पोस्ट में कागज से बने एक से एक चित्र देखे थे इस बार भी में आपके लिए ऐसे चित्र लाया हु जिन्हें आप भी अपने हाथो पर बना सकते क्युकी ये चित्र बस हाथो की उंगलियों पर ही बन सकते है


कागज पर बने कुछ चित्र

दोस्तों आपने मेरी पिछली पोस्ट में बच्चो के एक से बढकर एक चित्र देखे थे इस पोस्ट में भी मैं आपके लिए लेकर आया हू कागज पर बने कुछ ऐसे चित्र जो आपने कभी देखे नहीं होंगे अगर आप कोशिश करोगे तो आप भी इसे चित्र बना सकते हो

इन बच्चो को तो बस सोने से मतलब है आप भी देखे इनके सोने के अलग अलग तरीके

दोस्तों आज कुछ अलग पोस्ट करने का मन कर रहा है तो आज में आपके लिए लाया हू सोते हुवे बच्चो के कुछ फोटो जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी जरा देखो इन बच्चो को जहा भी मोका मिला वही सो गये

इसे देखो केसे मुह छुपा कर सो रहा है ताकि कोई देख न ले

GIF फाइल बनाने का सोफ्टवेयर

अक्सर आपने बहुत सी ऐसी फोटो को देखा होगा जिनके एक एक करके रूप बदलते रहते है जेसा आप मेरी वेबसाईट में भी देख रहे होंगे ऊपर 3 अलग अलग बच्चो के फोटो बदल रहे है अपने आप ही ये फाइल एक GIF फाइल होती है आज मैं आपके लिए एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु

DSP POTOS

अब वायरस क्या उसका बाप भी रहेगा आपके कंप्यूटर से दूर



अगर आप साइबर कैफे चलाते है तो अक्सर आपके कम्पयुटर मे एन्टी वायरस डला होने के बाद भी वायरस आ जाता है और फिर आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पड़ता है

मोबाईल के बारे मे जानकारी

अगर आपको मोबाईल के बारे मे जानकारी चाहिऐ तो ये साइड आप ही के लिए है। यहा आपको मोबाईल की सारी जानकारी मिलेगी।



http://www.univercell.in/



एक छोटा सा प्रोटेबल सोफ्टवेयर


आजकल प्रोटेबल सोफ्टवेयर का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है क्युकी प्रोटेबल सोफ्टवेयर को इस्टोल करने की जरूरत नहीं पडती वो डबल क्लीक करते ही चल जाते है